Sunday, April 5, 2009

Filmy Jokes

अक्षय कुमार की पत्नी मायके गई हुई थी. मौका अच्छा देखकर अक्षय अपनी पुरानी प्रेमिका को घर ले आये. नौकर ने उन्हें प्रेमिका के साथ देख लिया.
अक्षय ने नौकर को बुलाया और पचास रुपये देते हुए बोलेः यह लो पचास रुपए और मेमसाहब को मेरी प्रेमिका के बारे में कुछ भी न बताना.
नौकर बोलाः साहब, पचास रुपए तो कम हैं. मेमसाहब तो ऐसे काम के कम से कम सौ रुपए देती है.

******

शाहरुख खान का बेटाः मम्मी घर में आई उस हीरोइन का नाम क्या डार्लिंग है.
शाहरुख की पत्नीः नहीं तो, वह तो जूही आंटी है.
बेटाः फिर जब आप किचन में थी तो डैडी उसे डार्लिंग क्यों कह रहे थे.

No comments: